
गोवा चुनाव: गोवा में आप को दो सीटें मिली, सीएम चेहरा ही हारा






पणजी. देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में बीजेपी का सरकार बनाना लगभग तय है। वह 20 सीटें जीती है और बहुमत से महज एक सीट पीछे रही है। उसे निर्दलियों का समर्थन भी मिल गया है। उधर, आम आदमी पार्टी आप को पहली बार विधानसभा में एंट्री मिली है। उसके दो उम्मीदवार जीत गए हैं, लेकिन पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने जिस अमित पालेकर को सीएम का चेहरा बनाया था वे ही चुनाव हार गए हैं।


