Gold Silver

यूपी चुनाव: जेल में बैठे नाहिद हजारों वोटों से चुनाव जीते

लखनऊ. उत्तर प्रदेश ने एक बार फि र मोदी-योगी के डबल इंजन से ही चलने का फैसला कर लिया है। रुझानों में भाजपा 260 प्लस सीटें हासिल करती दिख रही है। यूपी की सबसे हॉट सीट कैराना पर जेल से चुनाव लड़ रहे सपा के नाहिद हसन ने भाजपा की मृगांका सिंह को हराया है। नाहिदा हसन ने 26037 वोटों से जीती है।

Join Whatsapp 26