
उत्तराखंड चुनाव: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हारे, कांग्रेस ने दी शिकस्त






उत्तराखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है। उत्तराखंड के सीएम पुष्करसिंह धामी चुनाव हार गए है। खटीमा सीट से कांग्रेसके भुवन कापड़ी ने धामी को हराया है। उत्तराखंड में बीजेपी के 48, कांग्रेस को 18, अन्य 04 सीटें मिली है।


