Gold Silver

पंजाब चुनाव: कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव इतने वोटों से चुनाव हारें, आप की आई सुनामी

चंडीगढ़. पंजाब चुनाव के रूझानों में आम आदमी पार्टी की सुनामी आई है। आप पार्टी बहुमत से पार हो चुकी है और क्लीन स्वीप कर चुकी है। ऐसे में एकतरफ जीत की ओर आप पार्टी बढ़ रही है। ऐसे में आप पार्टी के कार्यकर्ता भांगड़ा व ढ़ोल बजाकर जश्न मना रहे है। पंजाब चुनाव में पटियाला से पूर्व सीएम केप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए है। कैप्टन अमरिंदर सिंह करीब 13 हजार वोटों से हार गए है। पंजाब में 117 सीटों में 90 सीटें आम आदमी पार्टी को मिल रही है। जबकि कांग्रेस को 18, बीजेपी को 02, अकाली को 06 व अन्य को 01 सीटें मिल रही है।

Join Whatsapp 26