तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल का उद्धाटन

तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल का उद्धाटन

खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरालूणकरणसर श्रेयांस बैद…

प्यार न देना तुम दुलार न देना तुम जन्म से पहले मार न देना तूम थीम के साथ शाशन श्री साध्वी पान कुमारी के सानिध्य में अंतरास्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । मुख्य अतिथि लुणकनसर थाना अधिकारी सुमन पडीहार ने कन्या सर्किल के उद्धाटन का एवं तेरापंथ भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम कुदरत का अनमोल उपहार है महिलाओं का समर्पित भाव इसी के कारण आज महिलाये सभी क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है महिलाओं को कार्यक्रम में सम्बोधित किया । सरपंच भंवरी देवी ने कहा की बालिकाओं की शिक्षा के लिए सरकार अनेक योजनायें संचालित करती है बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए । सामाजिक कार्यकर्ता शांति रामावत ने कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए विचार रखे । इस दौरान कन्या मण्डल एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा लघु नाटिकाओं की प्रस्तुतियां दी गयी ।महिला मंडल अध्यक्ष चंदा भूरा, मंत्री शांति देवी बोथरा, रतनी देवी बरडिया, विजय लक्ष्मी दुगड़ ने महिला मण्डल द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। अध्य्क्ष सन्तोष भूरा, प्रेम बैद, विमल दुगड़, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद, बालिका स्कूल से शिक्षिकाऐ, बालिकाएं , एवं महिला मंडल गणवेश में उपस्थित थी। ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |