
बीकानेर में बस रूट को लेकर फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में चलने वाले बस रूट को लेकर फायरिंग करने और जानलेवा हमला करने के मामले में आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस और डीएसटी टीम ने की है। पुलिस ने 7 मार्च को परिवादी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सर्वोदय बस्ती निवासी राकेश कुकणा,इकरार खान को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है।
यह है पूरा मामला
बता दे कि 7 मार्च को परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि गंगानगर रोड़ पर स्थित प्राइवेट बस स्टेंड पर बलवीरसिंह की होटल पर बैठे थे। इसी दौरान कैंपर गाडिय़ों में सवार होकर आए मांगीलाल,राकेश कूकणा,शिशपाल व 10-12 अन्य लोगों ने लोहे की रॉड व सरियों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पिस्तौल से फायरिंग भी की। बीच बचाव करने आए त्रिलोक सिंह के पैर में गोली लगी। इस घटनाक्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से तीन कारतूस भी बरामद किए थे।

