Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे, हो गए हादसे के शिकार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र की सलूंडिया रोड़ पर सड़क हादसे की खबर मिली है। दो स्कूटी सामने से आ रही पिकअप की चपेट में आ गई। स्कूटी सवार आदित्य उर्फ गोपाल सोनी सीरियस है, इसके अलावा ओमप्रकाश पुत्र कैलाश सोनी, सद्दाम हुसैन व रामानंद के भी चोटें लगी है। आदित्य व अन्य को पीबीएम रैफर किया गया है।
थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि चारों घायल शादी में गए थे, जहां से लौटते वक्त सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप नोखा से गजरूपदेसर की तरफ जा रही थी।

Join Whatsapp 26