
बीकानेर से ख़बर- मुख्य सेमेस्टर परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग, परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन






बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जसवन्त सिंह खीचड़ को छात्रसंघ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल उपाध्याय महासचिव प्रीति संयुक्त सचिव विष्णु सुथार के नेतृत्व में मुख्य सेमेस्टर परीक्षा की दिनांक को बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
उपाध्यक्ष ने बताया कि नेट की परीक्षा तिथि ओर सेमेस्टर परीक्षा तिथि साथ मे होने के कारण कुछ छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रह जायंगे जिससे छात्रों का भविष्य खराब हो जायेगा, इसलिए परीक्षा को दिसम्बर की जगह जनवरी माह में आयोजित की जाए।
इस मौके पर छात्रों में सुमन जोधा दलीप पुरोहित गंगाजल चौधरी श्री कृष्ण रामावत भँवर सिंह नितेश शर्मा गोपाल कुमावत हरिकिशन कुमावत पूनम मेड़तिया ज्योति राजवी आनंद किराडू दुर्गा जाजड़ा आदि उपस्थित थे । परीक्षा नियंत्रक ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही इस पर विचार किया जायेगा ।।


