
बीकानेर: दिनदहाड़े थाने के सामने से ले गए…, अब खंगाल रहे हैं सीसीटीवी कैमरें






– खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में स्थित आबकारी थाना के सामने आज
दिनदहाड़े ट्रैक्टर चोरी हो गया। इस संबंध में खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। 26 केवाईडी निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि 2 माह पहले ही नया मेसी ट्रैक्टर खरीदा था । आज आबकारी थाना के सामने स्थित मिस्त्री मार्केट में ट्रैक्टर चालक राजपाल ट्रैक्टर छोड़कर कोई काम से घड़साना गया था । पीछे अज्ञात व्यक्ति मेसी ट्रैक्टर लेकर पार हो गया । फिलहाल खाजूवाला पुलिस के एसएचओ विक्रम चौहान नजदीकी सीसीटीवी कैमरें खंगाल रहे हैं ।


