
सोमवार सुबह एक बार फिर शेयर मार्केट धड़ाम






नई दिल्ली। शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (क्चस्श्व) का सेंसेक्स 1,161 पॉइंट टूटकर 53,172 पर खुला। बैंकिंग शेयर्स की जबरदस्त पिटाई हुई है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर्स में गिरावट है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 379 अंक नीचे 15,867 पर कारोबार कर रहा है। वहीं 9.53 बजे सेंसेक्स 1636 पॉइंट की गिरावट के साथ 52,697 पर आ गया है।


