Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न, डूंगर कॉलेज प्रथम, एम.एस. द्वितीय

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजकीय डूंगर में जिला स्तरीय महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष श्रृंखला की कड़ी में मंगलवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में बाबलाल जोरड़, राजकुमार सुथार, देव्यानी शर्मा विजेता रही तथा क्विज प्रतियोगिता में डूंगर महाविद्यालय प्रथम व एमएस कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा। इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में खुशबू भाटी, देवेन्द्र सिंह व रमता कंवर भाटी विजेता रहे। कार्यक्रम में सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, डॉ. एन.के. व्यास, डॉ. जी.पी.सिंह, डॉ. वी.के. ऐरी, एन.एस.एस. जिला समन्वयक डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी, महेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. अनीता गोयल आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. संध्या सक्सेना, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. महेश रचीयता, डॉ. धनपत जैन की भूमिका रही। मंच का संचालन डॉ. एस.एन. जाटोलिया ने किया।

Join Whatsapp 26