Gold Silver

बीकानेर / कैम्पर गाड़ी जलाने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

बीछवाल पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़ बीकानेर। शोभासर चौराहे पर कैम्पर गाड़ी को जलाने के मामले में बीछवाल पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार बंगलानगर निवासी दीपक पुत्र गोपालराम प्रजापत, कोलायत के गोविंदसर निवासी माणम राम पुत्र बीरबलराम प्रजापत, सर्वोदय बस्ती जगदीश पुत्र घेवरराम प्रजापत, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र राजेन्द्र कुमार खत्री एवं दियातरा निवासी मूलचंद लखेसर पुत्र मोहनलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया है।

 

आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पहले छेलूसिंह, प्रभातसिंह गहलोत उर्फ लक्की एवं मोहित खत्री को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें जेल भिजवा दिया गया है। गौरतलब रहे कि 27 फरवरी की रात को शोभासर चौराहे पर कुछ लोगों ने कैम्पर चालक पर बछड़े व छोटी पाडी के अवैध परिवहन का आरोप लगाते हुए रोक लिया कैम्पर को आग लगा दी ।

Join Whatsapp 26