
बीकानेर से दुःखद खबर, ग्राम विकास अधिकारी ने की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर से दुःखद खबर सामने आई है । जिले के कालू पुलिस थाना क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि थानाधिकारी रजीराम के अनुसार थाना क्षेत्र के खारी गांव निवासी लेखराम महिया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ग्राम विकास अधिकारी पद पर कार्यरत्त था,वर्तमान में लूणकरणसर तहसील की सहजरासर ग्राम पंचायत में ड्यूटी दे रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि घटना स्थल किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, ऐसे में अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।


