Gold Silver

नए पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ सक्रिय, इतने घंटे बाद बदलेगा मौसम , 11 ज़िलों में आँधी बारिश का अलर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदलना शुरू हो गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही जयपुर समेत प्रदेश के 11 जिलों को बादल आगोश में लेने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 72 घंटों में इन जिलों में बारिश की संभावना है। उधर, बादल के कारण प्रदेश के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, नए सिस्टम का असर 7 मार्च से शुरू होगा। यह 9 मार्च तक बरकरार रह सकता है। मौसम बदलने का 7 मार्च को सबसे ज्यादा असर रहेगा। इसके कारण अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के अलावा उत्तर-पश्चिमी जिले गंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश हो सकती है। 8 मार्च को इसका असर उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ एरिया में देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, मौसम परिवर्तन का असर अगले 3 दिन तक बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी से शुरू हुए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात में भी पानी गिरने की संभावना है। इस दौरान बारिश के साथ आंधी भी परेशान कर सकती है। इसकी वजह से लगातार बढ़ते तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। करौली और चित्तौड़गढ़ में पारा 9 डिग्री से नीचे रहा।

Join Whatsapp 26