
बीकानेर/ डेढ़ साल पहले दुष्कर्म किया फिर बनाया वीडियो, अब कर रहे ब्लैकमेल, पीड़िता ने थाने में बताई आपबीती






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले में बालिका व महिला के साथ जघन्य अपराधों का ग्राफ़ कम होने की बजाय बढ़ते जा रहे है ।
ताज़ा मामला गजनेर थाना इलाक़े का है , जहाँ कोल्ड्र ड्रिक में नशीला पदार्थ डालकर दुष्कर्म किया गया । इस आशय का आरोप लगाते हुवे पीडिता ने गजनेर थाने में इमरान खां, पप्पु खां, सुधीर खां, बेदी खां, मनोज खां, सुभानी तायबा, रूखसाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडिता ने बताया कि आरोपियों ने करीब डेढ़ साल पहले कोल्ड ड्रिक में नशीली पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया और छेड़छाड़ की। जिसके बाद आरोपियों ने 16 फरवरी को उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


