
ब्रेकिंग: बीकानेर डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयनारायण पुलिस ने डूंगर कॉलेज के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व में टीम सवाईसिंह कानि., बुधराम कानि., भगवान कानि., अनिल कुमार कानि., शिवराम डीआर के दल ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के मामले में पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार बुडिय़ा उर्फ गुणिया पुत्र रामेश्वरलाल जाति बुडिय़ा निवासी गोपालसर पीएस शेरूणा को गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने 29 अगस्त को जेएनवीसी थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया था कि वह नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा को उसके गांव मोलानिया उसके घर पहुंचाने गया था। पीछे से उसके कमरे में मौजूद रामनिवास महिया पर रात 11 बजे पूर्व अध्यक्ष अशोक बुडिय़ा, रामनिवास गोदारा, रविन्द्र विश्रोई, राजकुमार सियाग, सांवरमल चोटिया व तीन-चार अन्य ने जानलेवा हमला किया।


