बीकानेर/ कार सवार पुलिस जवानों ने कइयों को उड़ाया, घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मची अफरा-तफरी

बीकानेर/ कार सवार पुलिस जवानों ने कइयों को उड़ाया, घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मची अफरा-तफरी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस लाईन के पास कार सवार पुलिस जवानों ने कइयों को उड़ा दिया। इस हादसे में पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना को लेकर खुलासा न्यूज ने सीओ सदर पवन भदौरिया से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पुलिस लाइ्रन के पास दिल्ली नंबर की कार में सवार एसडीआरफ के दो जवानों ने राहगीरों को टक्कर मार दी जिससे पांच व्यक्ति घायल हो गए, उन्हें पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। अभी तक जवानों की पहचान नहीं हो पाई है। इस संबंध में सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि घटना की इत्तला मिलते ही सीधे पीबीएम हॉस्पीटल पहुंचे है।

बताया जा रहा है कि कार में सवार ने नशा कर रखा था। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। लोगों का जमावड़ा हो गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम यातायात को खुलवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |