
इंटर्न पशु चिकित्सकों का धरना समाप्त, स्टाइफंड बढ़ाया, शेष मांगों को लेकर वीसी ने आश्वासन दिया






बीकानेर. राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर की 3 पशु चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर, बीकानेर और उदयपुर में पशु चिकित्सा छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे धरना का शुक्रवार को समाप्त किया गया। इंटर्न पशु चिकित्सकों के धरने पर कुलपति व डीन आए आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया। इंटर्न पशुचिकित्सक धर्मपाल कुमावत ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में मेडिकल के समकक्ष वेटरनरी इंटर्न पशु चिकित्सकों का स्टाइफंड 3500 से बढ़ाकर 14 हजार करने की घोषणा की गई। इसके अलावा पी.जी. कोर्स की फ ीस वृद्धि को वापस लेने तथा पशु चिकित्सा अधिकारी की नई भर्ती तथा रेगुलर सीटों को बढ़ाकर व पेमेंट सीट को कम करने को लेकर वीसी ने आश्वासन दिया। वीसी ने कहा कि अगली मीटिंग में इसके बारे में फैसला होगा।


