ओबीसी वर्ग हो सकता उपमहापौर





बीकानेर। शहर की सरकार को लेकर महापौर के निर्वाचन के बाद अब उपमहापौर को लेकर दौड़ धूप तेज हो गई है। दोनों ही राजनैतिक दलों ने बैठकों को दौर कर उपमहापौर चुनाव के लिए रणनीति बना रहे है सूत्री से मिली जानकारी के अनुसार जीत से उत्साहित भाजपा ओबीसी वर्ग तो प्रत्याशी उतारने की रणनीति बना रही है। साथ ही कांग्रेस ने प्रत्याशी के आधार पर अपने नाम तय कर सकती है हालांकि भाजपा ने राजेन्द्र पंवार, किशोर आचार्य, व विनोद धवल के नाम चर्चा की है अब तक की वही दूसरी ओर कांग्रेंस ने परमानंद गहलोत जावेद पडि़हार और नंदू गहलोत पर दावां खेल सकती है जिसको लेकर दोनेां दल वोटों से सैधमारी की रणनीति पर मंथ कर रही है। आपको बता दें उपमहापौर के लिए 11 बजे नामांकन दाखिल होगा और 11.30 नामांकन की जांच होगी। उसके बाद मतदान प्रक्रिया करेंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |