
बीकानेर से ख़बर- पूरा पानी नहीं मिलने के विरोध में किसान, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल करेंगे आंदोलन





किसानों को उजाडऩे का निर्णय है : डॉ विश्वनाथ मेघवाल
– किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। किसानों द्वारा सरसों ओर गेंहू की बम्पर बिजाई के साथ पोंग डेम लेवल 1377 फुट है इसके बाबजूद पानी तीन में से एक गु्रप चलाना किसानों के साथ अन्याय है। यह कहना है पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल का। मेघवाल ने बताया कि किसानों की सावनी की ग्वार व मूंग की फसल पहले टीडी बेमौसमी बरसात ने बर्बाद कर दी । किसान कर्ज लेकर बिजाई करता है और उसको आर्थिक बोझ के तले दबना पड़ता है । डेम में पूर्ण पानी होने के बाबजूद सिंचाई विभाग किसानों के साथ अन्याय कर रहा है भरपूर पानी होने के बाबजूद किसान पीडि़त हो ये निर्णय सरकार की नाकामी साबित करता है ।
इस निर्णय का किसान पुरजोर विरोध कर रहे है । क्षेत्र का किसान पहले ही चिंता में है वह अपने पिछले नुकसान से उबरा नही ओर अब पूरा पानी नहीं मिलने का निर्णय किसान को और चिंता में ले जायेगा । खाजूवाला के चुने हुए नुमाइंदे मूक दर्शक की भूमिका में है । पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने राज्य सरकार को आगह किया है कि यदि किसानों को 4में से 2 गु्रप पानी नही दिया गया तो किसान के खेत मे 1 माह से पानी लगेगा ओर ये पानी गेंहू पकाने में लगाएगा या सरसों पकाने में । यह सरकार बताए अंतिम छोर का किसान क्या करेगा केसे पकाएगा खाजूवाला के किसानों के लिये दिशाहीन निर्णय है। उन्होंने राज्य सरकार से किसान हित का निर्णय करने की अपील की है और 31मार्च तक 4 मे से 2 ग्रुप चलाने की मांग की है। अगर चार में से 2 गु्रप सिंचाई पानी की घोषणा नहीं की तो आंदोलन होगा ।

