राजनीति के शिकार हुए सुभाष स्वामी ने मनवाया लोहा, प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने थपथपाई पीठ

राजनीति के शिकार हुए सुभाष स्वामी ने मनवाया लोहा, प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने थपथपाई पीठ

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजनीति के शिकार हुए युवा कांग्रेस नेता सुभाष स्वामी ने अपना लोहा मनवाया । स्वामी ने अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ते हुए अपनी माताजी लक्ष्मी देवी को 1500 वोटों से विजयी बनाया। राजनीति षड्यंत्र के कारण भले ही उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिल पाई फिर भी मैदान में डटे रहे और लड़ाई जारी रखते हुए एक अन्य दल से चुनाव लड़ा जिसका नतीजा यह रहा कि वार्डवासियों ने स्वामी पर विश्वास बरकरार रखते हुए रिकॉर्डमतों से जीत दर्ज करवाई। कल शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के पुत्र के विवाह समारोह में सुभाष स्वामी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात की। सचिन पायलट ने महासचिव सुभाष स्वामी की माता जी की रिकॉर्ड मतों से जीत की बधाई दी तथा कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पीठ थपथपाते हुए आगे कांग्रेस को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी सहित कई प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। सुभाष स्वामी की माता जी द्वारा रिकॉर्ड मतों की जीत पर कांग्रेस के कई गणमान्य लोगों ने बधाइयां दी तथा प्रसन्नता व्यक्त की। जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने भी सुभाष स्वामी की कांग्रेस के प्रति कार्यप्रणाली को सराहा तथा निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते माताजी का वोट कांग्रेस को देने का विश्वास जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |