Gold Silver

कोलायत पंचायत उपचुनाव: बिश्नोई भाजपा उम्मीदवार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला परिषद, बीकानेर के वाडज़् नं. 5 ( कोलायत पंचायत समिति क्षेत्र ) के उपचुनाव हेतु में श्योप्यारी बिश्नोई ने जिला निवाज़्चन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। जिला देहात ओ.बी.सी. र्मार्चा महामंत्री मदनदास स्वामी ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड सं. 5 की सीट वर्तमान सदस्य के त्याग पत्र के कारण रिक्त हुई है, उसी पर उपचुनाव में श्रीमती श्योप्यारी बिश्नोई ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कायज़्कताओं के साथ अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
श्योप्यारी बिश्नोई के नाम का भाजपा का निर्वाचन प्रतिक आदेश एडवोकेट अशोक कुमार भाटी ने जिला निवाज़्चन अधिकारी को सौंपा।
नामांकन दाखिल अवसर पर खिंदासर सरपंच प्रभातसिंह भाटी, हरीराम बिश्नोई, पूवज़् पंचायत समिति सदस्य हनुमानमल सांखी, मदनदास स्वामी, एडवोकेट हुकमाराम मेघवाल, एडवोकेट राजाराम बिश्नोई, चोरूराम खाखुसर, शंकरलाल मेघवाल, रामेश्वरलाल साध (भैलू), छगन प्रजापत, गोपीराम कांटिया झझु, टिकुराम कंडेल, लक्ष्मणसिंह राठौड़ खाखुसर, हनुमानाराम सियाणा, महिराम बिश्नोई चकड़ा, छोटूराम चैधरी, एडवोकेटे गोवज़्धनराम उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26