REET को लेकर चीफ राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस का बड़ा बयान - Khulasa Online

REET को लेकर चीफ राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस का बड़ा बयान

राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अकील कुरैशी कहा कि ‘जब तक बेरोजगारी का मसला हल नहीं होगा तब तक REET जैसे पेपर लीक होते रहेंगे। चाहे सजा में मृत्युदंड का ही प्रावधान क्यों न कर दिया जाए’। उन्होंने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में सरकार को रोजगार और आजीविका के नए विकल्प ढूंढने होंगे।

कोर्ट का मामला था, बोलना उचित नहीं समझा
चीफ जस्टिस अकील कुरैशी ने मंगलवार को नारी निकेतन परिसर बाल परामर्श एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के लोकार्पण समारोह में यह बयान दिया। चीफ जस्टिस ने कहा कि आज-कल रीट के पेपर लीक होने पर चर्चा हो रही है। बहुत मंथन किया जा रहा है। इससे जुड़ा मसला हमारे कोर्ट में भी आया था।

चीफ जस्टिस​​​​​​​ कुरैशी ने कहा कि आइंदा यह न हो, इसके लिए हम बहुत सख्त सजा का प्रावधान करने जा रहे हैं। कोर्ट का मसला था, मैंने कुछ बोलना उचित नहीं समझा। फिर मेरे दिमाग ने कहा कि अब चाहे मृत्युदंड का प्रावधान भी क्यों न कर दें , लेकिन अगर बेरोजगारी का मसला हम सुलझा नहीं पाएंगे तो पेपर लीक होते ही रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26