
शिक्षामंत्री ने शिक्षकों के ट्रांसफर को कही बड़ी बात, ट्रांसफर पॉलिसी तैयार







बीकानेर. शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला करीब दो दिनों से बीकानेर में है। वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफ़र पॉलिसी को लेकर तैयारी पर हैं। मुख्य सचिव को डिटेल भेजी जा चुकी है, कार्मिक विभाग से फ ़ाइल मुख्यमंत्री के पास जैसे ही फ ़ाइल आएगी। जनता के सामने प्रकाशित कर दी जाएगी।

