Gold Silver

महिला नर्सिंग कर्मी सहित दो नर्सिंगकमियों के साथ मारपीट

बीकानेर।पीबीएम के पोस्ट कोविड-19 के आईसीयू वार्ड में बीतीरात को एक महिला नर्सिंग कर्मी सहित दो नर्सिंगकमियों के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है। इस मारपीट के विरोध में पीबीएम अस्पताल के सभी नर्सिंगकर्मी हड़ताल पर उतर आए हैं। ये सभी नर्सिंगकर्मी फिलहाल पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोह के कक्ष के बाहर धरना लगाकर बैठे हैं। नर्सिंगकर्मी धनाराम नैण ने बताया कि बीतीरात को पोस्ट कोविड-19 के आईसीयू वार्ड में 14 नंबर बेड पर कृष्णा देवी नाम की मरीज भर्ती थी। जिसके परिजन नर्सिंग कर्मियों के कमरे बैठ गए थे। इसी बात को लेकर मरीज के परिजन व ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कर्मी तेजपाल व सुमन मेहरा के बीच झगड़ा हो गया। नर्सिंगकर्मियों का आरोप है कि महिला के परिजनों ने अपने आपको पुलिसकर्मी का रिश्तेदार बताते हुए उनके साथ मारपीट की। जिसमें उनको चोटें आई है। फिलहाल नर्सिंगकर्मी बीतीरात को हुए इस झगड़ को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं।

Join Whatsapp 26