Gold Silver

बीकानेर संभाग में एक ऐसे सीआई हैं, जहां जाते हैं वहां बदल देेते है थानों की सूरत,यूं चला बदलाव का सफर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग में एक ऐसे सीआई हैं, जो जिस थाने में जाते हैं उसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। वर्तमान में पीलीबंगा थाना प्रभारी इंद्र कुमार अब तक बीकानेर संभाग के 3 जिलों के 7 थानों में रह चुके हैं। इन 10 सालों में इन्होंने सभी 7 थानों की सूरत खुद की सोच और जनसहयोग से बदल दी। उन्होंने थाने को लेकर आमजन के दिमाग में बनी डर वाली थ्योरी को भी बदल दिया है। ऐसे में थानों में आने वाले शिकायतकर्ताओं को अच्छा माहौल मिल रहा है।

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ निवासी और 1999 बैच के पुलिसकर्मी इंद्र कुमार ने साल 2011 में हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाने से यह शुरुआत की थी, जो अब तक जारी है। खास बात ये है कि इनके इस अनूठे कार्य से दूसरे थाने भी प्रेरणा ले रहे हैं। अब तक चूरू के सिद्धमुख, बीकानेर के छत्रगढ़, कालू, श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थानों का स्वरूप बदल गया है। इन थानों में जाने वाले शिकायतकर्ता एक अलग सुकून महसूस करते हैं। थाना परिसर का एंट्री पॉइंट भव्य हो गया है। पार्क विकसित किए जा चुके हैं। शिकायतकर्ताओं के बैठने के लिए विशेष तरह की हट-नुमा कुर्सियां, पेड़ों को कटाई-छंटाई कर सुंदर माहौल मिल रहा है। थाने में चारों तरफ हरियाली नजर आती है।

यूं चला बदलाव का सफर
साल 2011 से 13 तक गोगामेड़ी थाने से शुरुआत के बाद इनकी पोस्टिंग बीकानेर जिले के बीछवाल थाने में हुई। साल 13-14 में यह बीछवाल रहे। उसके बाद व्यास कॉलोनी, गजनेर, 17-18 में चूरू जिले के हमीरवास, 19-20 में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया और फिर पीलीबंगा थाने में रहते हुए इन्होंने जनसहयोग से यह बदलाव ला दिया।

Join Whatsapp 26