
बीकानेर/ रोड जाम कर कैम्पर गाड़ी में लगा दी आग,तीन नामजद, 20-25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रोड जाम कर कैम्पर गाड़ी में आग लगा देने का मामला बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस आशय का आरोप लगाते हुए तीन नामजद व 20-25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना शोभासर चौराहा के पास आज शाम 5 बजे की बताई जा रही है। मामले की जांच सउनि जिलेसिंह को सौंपी गई है।
सउनि गुमानाराम ने दर्ज कराये मामले में बताया कि जगदीश प्रसाद प्रजापत, बजरंग सिंह राजपूत व अनिल बिश्नोई निवासी बंगलानगर व अन्य 20-25 अन्य ने रोड जाम कर कैम्पर गाड़ी आरजे 07 जीसी 3317 में आग लगा दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


