
मंत्री भाटी ने डिजाइन द स्पासिया दुकान के शुभारंभ कार्यक्रम में की शिरकत







खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को रानी बाजार रेलवे ओवर ब्रिज के पास “डिजाइन द स्पासिया” की दुकान के शुभारंभ समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर राज कुमार कड़वासरा ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी। इस पर अवसर पर भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, रतन दफ्तरी, अमरचंद डूडी, दिलीप बांटिया, पेमाराम, भवानी रायका आदि उपस्थित थे।

