Gold Silver

बीकानेर: रात्रि को सरकारी नर्स के आवास में घुस गए…, फिर हुआ शोर-शराबा, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।   कालू थाना क्षेत्र के शेखसर गांव में सरकारी नर्स के साथ मारपीट के बाद अब राजासर गांव में सरकारी नर्स के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। कालू थाने के एसएचओ देवीलाल से मिली जानकारी के अनुसार आसूसिंह, सांवरलाल नाई, घनश्यामदास स्वामी, लालसिंह, रोहित नाई व पूनम सिंंह नर्स के सरकारी आवास में अवैध रूप से घुस गए तथा मारपीट की। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित आसूसिंह, सांवरलाल नाई, घनश्यामदास स्वामी, लालसिंह, रोहित नाई व पूनम सिंंह के खिलााफ धारा 332, 353, 354ख, 382, 509 व 143 भादस के तहत दर्ज इस मामले की जांच सउनि मानसिंह को सौंपी गई है।

यह है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजासर गांव में स्थित सरकारी नर्स सुमन ने दर्ज कराये मामले में बताया कि 12 जून की रात्रि 10 बजे आसूसिंह, सांवरलाल नाई, घनश्यामदास स्वामी, लालसिंह, रोहित नाई व पूनम सिंंह जो अनाधिकृत रूप से मेरे घर में घुस गए और मेरे साथ मारपीट की। इस बीच घर के पास से गुजर रहा कालूराम बीच-बचाव मेंं आया तो उससे भी आरोपितों ने मारपीट की तथा पैसे व सोने की चेन छीन ली।

Join Whatsapp 26