
बीकानेर युवती दुष्कर्म हत्याकांड : सूर्या के खिलाफ नहीं मिले साक्ष्य, कोर्ट ने दी तारीख





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर युवती दुष्कर्म हत्याकांड मामले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार चार युवकों में से तीन युवकों को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोपी माना है, वहीं एक युवक को निर्दोष माना है। इस मामले को लेकर जांच अधिकारी एएसपी पवन मीणा आज कोर्ट में पेश हुए और सीआरपीसी की धारा 169 के तहत दरख्वास्त पेश की और सूर्या जोशी की रिहाई की मांग की।कोर्ट ने मामले की सुनवाई जारी रखते हुए अगली तारीख दी। जानकारी के अनुसार जल्द ही चौथे आरोपी को रिहा कर दिया जाएगा।
यह है पूरा मामला
18 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र की युवती लापता हो गई थी। 19 अगस्त को उसका शव महाजन थाना क्षेत्र में नहर में मिला। युवती की मौत पर परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। परिजनों की रिपोर्ट पर सदर पुलिस थाने में हत्या, दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज हुआ।

