Gold Silver

लापता बैंक कर्मी का शव नहर मे मिला

हनुमानगढ़।जंक्शन से छह दिन से लापता एक बैंक कर्मी का शव  को इंदिरा गांधी नहर में मिला। जंक्शन पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गांव मानुका जिला भटिंडा पंजाब के अर्शदीप सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि बैंक ऑफ बड़ौदा जंक्शन शाखा में गार्ड के पद पर सेवारत उसका पिता अनोखा सिंह 18 फरवरी से लापता था।

रिश्तेदारों और संभावित जगहों पर तलाश के बाद भी कोई पता नहीं चला। इस बीच तलाश में अनोखा सिंह का शव  गांव मानकटिब्बी के पास जंडवाला रोही में इंदिरा गांधी नहर में मिला। पुलिस ने इससे पहले गुमशुदगी दर्ज की थी। मामले की जांच एएसआई रोहताश को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26