Gold Silver

अध्यापक की मार से परेशान होकर छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस की रिपोर्ट देखकर पिता चढ़ा टॉवर पर

बीकानेर। स्कूल में पढऩे वाले एक छात्र ने अध्यापक की पिटाई से परेशान होकर सुसाइड कर ली थी। यह घटा 24 सित. की है इस मामले को पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट पेश कर एफआर लगा दी
जिससे नाराज लडक़े के पिता ने शुक्रवार सुबह टॉवर पर चढक़र विरोध दर्ज कराया। पुलिस और ग्रामीण उसे नीचे उतारने के लिए समझाया लेकिन वो किसी की मानने को तैयार नहीं है। श्रीडूंगरगढ़ के गांव मिग्सरिया में रहने वाले स्टूडेंट गोपी नाई ने 24 सितम्बर को सुसाइड कर लिया था। आरोप था कि उसे स्कूल टीचर ने पीटा और लडक़ी के साथ बात करने का आरोप लगाया। इससे व्यथित होकर उसने घर पर आकर सुसाइड कर लिया। इस मामले में पुलिस ने छानबीन के बाद फाइनल रिपोर्ट पेश कर दी। जिसमें टीचर्स पर लगे आरोपों को गलत ठहराया गया। माना जा रहा है कि गोपी का पिता प्रभुराम नाई इसी से नाराज होकर टॉवर पर चढ़ गया है। वो बार बार नीचे गिरने की धमकी दे रहा है।गांव में दो टॉवर स्थित है और दोनों के चारों और दीवार बनी हुई है। एक युवक शुक्रवार सुबह दीवार फांदकर टॉवर पर जा पहुंचा। उस वक्त वहां कोई नहीं था, ऐसे में कोई उसे रोक नहीं पाया। टॉवर पर चढऩे के बाद उसने अपने परिचितों को बताया कि वो टॉवर पर है। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। युवक को नीचे उतरने के लिए

समझाईश की गई लेकिन वो नहीं माना। काफी ऊंचाई पर होने के कारण उससे अब सीधे बात भी नहीं हो पा रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
दो गुट आमने सामने
इस मामले में दो गुट आमने सामने हो गए थे। गोपी के चाचा शिवरतन ने पुलिस में एफआईआर करवाई थी। भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज हआ। आरोप है

कि जांच में दोनों टीचर्स को राहत दे दी गई। इससे सैन समाज भी आक्रोशित है। उधर, टीचर्स के संगठन भी टीचर्स को बचाने में जुटे हैं।

Join Whatsapp 26