
श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय की छात्राओं का खेल जगत में परचम







बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय की छात्राओं ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता पावर लिफ्टिंग 57 किलो श्रेणी में महाविद्यालय की छात्रा नूपुर पंवार ने स्वर्ण पदक जीता , वही ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रा माया जाट ने स्वर्ण पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया ढ्ढ इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर एवं संस्था सचिव श्री मानकचंद कोचर ने छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी ढ्ढ संस्था की प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने छात्राओं की इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरवशाली पल बताया।

