Gold Silver

बीकानेर : पत्नी के सामने पति की फोड़ दी आंख !, सदर थाना क्षेत्र का घटनाक्रम

– सदर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान पर सेल्सकर्मी द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने व मोटरसाइकिल तोडऩे का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीडि़त द्वारा सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की खोजबीन में जुटी हुई है। मामले की जांच हैड कांनिस्टेबल रामभरोसी को सौंपी गई है।

यह है मामला
फिरोज पुत्र कालू खां निवासी माताजी मंदिर के सामने सुभाषपुरा ने दर्ज कराये मामले में बताया कि मैंने शराब मांगने पर मुल्जिम हनुमानसिंह ने गर्म शराब दी तब मैंने कहा कि ठण्डी दो तो उतने में हनुमानसिंह ने अपने साथ में पहने हुए भारी कड़े से मेरे मुंह पर मारी जिससे मेरी आंख का मांस फट गया । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मेरी पत्नी जो रोड पर खड़ी जिसके पास ही मेरी बाइक खड़ी थी उसे मुल्जिम हनुमानसिंह ने तोड़ दिया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 323, 341 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। े

Join Whatsapp 26