
बीकानेर/ पति बना रहा था अप्राकृतिक मैथुन का दबाव, जेवरात भी बेच दिए, 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दहेज के खातिर पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ अप्राकृति मैथुन का दबाव डालने और जेवरात बेचकर घर से बेघर कर देने का मामला सामने आा है। यह मामला लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता ने ससुराल पक्ष के करीब 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि आरोपी शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते थे। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके अमानत जेवरात बेच दिए और मारपीट करते रहे। इसके अलावा पीडि़ता ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ अप्राकृतिक संभोग किया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


