
स्कूली खेलों में शीघ्र शुरू होगा शतरंज : कानाराम





बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने स्कूली खेलों में शतरंज खेल शीघ्र शुरु करने की घोषणा की है। वे राज्य स्तरीय सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के ‘चेस इन स्कूल’ को शीघ्र ही राजस्थान की स्कूलों में लागू किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान शतरंज संघ के अध्यक्ष महावीर रांका ने की। जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता के बालक तथा बालिका वर्ग में शीर्ष चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले शिक्षा निदेशक कानाराम ने विजेता खिलडियों को ईनाम व ट्रॉफियां बांटी।
ये रहे विजेता के साथ पहले चार खिलाड़ी (बालक वर्ग)
अरुण कटारिया (उदयपुर)
वृषांक चौहान (उदयपुर)
हर्षवर्धन स्वामी (बीकानेर)
अमन बलाना (श्रीगंगानगर)
ये रहे विजेता के साथ पहले चार खिलाड़ी (बालिका वर्ग)
दक्षिता कुमावत (उदयपुर)
चार्वी पाटीदार (उदयपुर)
ख्वाहिश जैन (जयपुर)
सौम्या जैन (जयपुर)

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



