जेल मे एक बार फिर मोबाइल व आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

जेल मे एक बार फिर मोबाइल व आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद

हनुमानगढ़। जिला जेल में तलाशी के दौरान बैरक में 6 मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। जेल प्रहरी विकास सिंधी ने जंक्शन पुलिस को सूचना दी कि जेल उपाधीक्षक ने स्टाफ के साथ बैरक का निरीक्षण कर तलाशी ली तो 6 मोबाइल, 3 चार्जर और 2 ईयर फोन मिले।
आशंका है कि बंदियों के लिए यह मोबाइल और ईयर फोन दीवार के ऊपर से फेंके गए थे जिनको बाद में बैरक में रख लिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि जेल की दीवार से आए दिन मोबाइल, नशीले पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं फेंके जाते हैं। पिछले दिनों पुलिस ने तंबाकू उत्पाद फेंकने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था। वहीं इससे पहले पिस्तौल भी दीवार के ऊपर से जेल में फेंका गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |