हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय के बाद RPSC ने नई तारीख का किया ऐलान

हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय के बाद RPSC ने नई तारीख का किया ऐलान

RAS मेंस की परीक्षा अब 20-21 मार्च को होगी। RPSC ने हाईकोर्ट की डबल बेंच के निर्णय के बाद बुधवार देर रात यह निर्णय किया है। आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि डबल बेंच में अपील की गई और सिंगल बेंच के निर्णय पर स्टे दिया गया है। साथ ही आयोग को परीक्षा कराने की छूट दी। बुधवार को ही आरपीएससी ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की थी।

इससे पहले मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस-प्री 2021 एग्जाम का परिणाम रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने 5 विवादित प्रश्नों पर दोबारा से कमेटी बनाने के आदेश दिए थे। बुधवार सुबह RAS मेन्स की 25-26 फरवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर करने का निर्णय RPSC में फुल कमीशन की बैठक में किया गया था। बैठक चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आयोग के समस्त सदस्य, संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता एवं विधि परामर्शी भंवर भदाला उपस्थित रहे थे। यह परीक्षा पहले 25-26 फरवरी को होनी थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |