मंत्री कल्ला का कंट्रोवर्सी मामला सामने आया, पढ़े पूरी खबर





जयपुर. जलदाय विभाग में जल्दी ही दो चीफ इंजीनियर की पोस्टिंग हो जाएगी। जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने राकेश लुहाडिय़ा और महेश गुप्ता को चीफ इंजीनियर लगाने के लिए फाइल सीएमओ को भेज दी है। दोनों ही एक अक्टूबर से सीई बन गए थे, लेकिन चीफ इंजीनियर के पैनल पर हुए विवाद के बाद विभाग में पोस्टिंग का मामला उलझा हुआ था। वहीं जलदाय मंत्री ने पैनल में शामिल एडिशनल चीफ इंजीनियर सुधीर मिश्रा व देवराज सोलंकी की फाइल को फिलहाल रोक लिया है। गौरतलब है कि पैनल पर मुख्य सचिव ने स्टे कर रखा है तथा कुछ एडिशनल चीफ इंजीनियर पैनल के विरोध में हाईकोर्ट भी जा चुके है। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने स्टे के बावजूद मिश्रा व सोलंकी को पोस्टिंग देने की फाइल भी मंत्री को भेज दी थी। बताया जा रहा है कि महेश गुप्ता को चीफ इंजीनियर (हैडक्वार्टर) और राकेश लुहाडिय़ा को चीफ इंजीनियर (प्रशासन) लगाया जा रहा है।
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि चीफ इंजीनियरों की पोस्टिंग मेरिट से तय होगी। जो भी मामले विवादित है, उनकी पोस्टिंग को लेकर उच्च स्तर पर विचार-विमर्श के बाद ही फैसला लेंगे। पेयजल सप्लाई व स्कीम को गति देने के लिए जल्दी ही पोस्टिंग की जाएगी।
विभाग में सात में से चीफ इंजीनियर के छह पद है खाली
विभाग में चीफ इंजीनियर की सात मेंं से छह पोस्ट खाली है। पद खाली रहने से पेयजल स्कीम व प्रोजेक्ट का काम प्रभावित हो रहा है। देश में अच्छे मानसून के बावजूद जलदाय विभाग ने आगामी गर्मियों को लेकर अभी तक प्लानिंग शुरु नहीं है। जबकि नवंबर से दिसंबर तक नए स्कीम, प्रोजेक्ट व मेंंटनेंस के प्रस्तावों को मंजूरी देकर टेंडर प्रक्रिया शुरु हो जाती है। ताकि मेंटेनेंस व पाइपलाइन का काम मार्च या अप्रैल तक पूरा हो जाए। जलदाय विभाग में चीफ इंजीनियर (नागौर प्रोजेक्ट), चीफ इंजीनियर (अरबन व हैडक्वार्टर), चीफ इंजीनियर (टेक्निकल) और चीफ इंजीनियर (प्रशासन) के पद खाली है। वहीं स्पेशल प्रोजेक्ट व जोधपुर प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर का काम अतिरिक्त चार्ज से चलाया जा रहा है।

