
बीकानेर/ फोन पर हुआ विवाद तो बुला कर पीटा, थाने में मारने पर उतारू हुए, तीन गिरफ्तार







खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट की गई और थाने में जब इसकी शिकायत की तो यहां पर भी मरने-मारने पर उतारू हो गए। ऐसे में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि फोन पर आपस में बातचीत करने के दौरान हुए विवाद में क्षेत्र के गांव मोमासर में तीन युवकों ने मिल कर एक युवक को पीट दिया। पीडि़त युवक अपनी शिकायत लेकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के पास गया तो आरोपी युवक उसे पुलिस चौकी में ही मारने पर उतारू हो गए। ऐसे में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। मोमासर चौकी इंजार्च एएसआई रामनिवास मीणा ने बताया कि मंगलवार को मोमासर के लिछमण मेघवाल को मोमासर निवासी मदनलाल नायक, राकेश जाट एवं मनोज जाट ने पीट दिया। लिछमण अपनी परिवाद लेकर पुलिस चौकी आया तो तीनों युवकों को चौकी बुलाया गया। इस पर तीनों युवक चौकी में पुलिस के पास जाने की हिम्मत कैसे हुई की बात कहते हुए पीडि़त के साथ पुन: मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर तीनों युवकों को शांति भंग के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

