
बजट 2022: सीएम ने रीट को लेकर पद बढ़ाने घोषणा की, ओर नए पदों पर होगी भर्तियां






बीकानेर. सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में चौथी बार बजट पेश किया है। बजट में सीएम ने बताया कि रीट के पदों को बढ़ाकर अब 62 हजार पद कर दिए गए है ऐसे में अब 62 हजार पदों पर भर्ती होगी। साथ ही पुराने अभ्यर्थियों से अब फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा एक लाख अतिरिक्त पदों पर भर्ती की भी घोषणा की गई है।
बीकानेर में विज्ञान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।


