
बोलरो टक्कर से घायल वृद्ध ने आखिर में 13 दिन बाद हार गया मौत से







बीकानेर। घर के बाहर टहल रहे एक वृद्ध को बोलरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल परमानंद शर्मा ने 13 दिन चले इलाज के बाद पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच फरवरी को हरियाणा होटल के समीप हुई घटना को लेकर मृतक के भाई उमाशंकर शर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रिपोर्ट में बताया कि परमानंद शर्मा पांच फरवरी की सुबह साढ़े नौ बजे घर के बाहर टहल रहे थे।तभी तेज रफ्तार में आई बोलरो के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर उनके टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शर्मा को परिजन इलाज के लिए पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गए। सिर में चोट होने के चलते वह 13 दिन तक वेंटिलेंटर पर रहे। इलाज के दौरान उनकीमौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


