
सहायक अभियंता व अधिशासी अधिकारी विवाद को लेकर पालिका की बैठक में हंगामा







बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व सहायक अभियंता के बीच पिछले दिनों हुए विवाद का असर पालिका की साधारण सभा की बैठक में भी देखने को मिलाश्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका निरन्तर विवादों में घिरती दिखाई दे रही है। नगरपालिका अध्यक्ष मानमलशर्मा द्वारा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अंतर्गतनगरपालिका मंडलश्रीडूंगरगढ़ की विशेष बैठक सुबह सवा दस बजे पालिका सभागार में रखी गई थीजिसमें अधिशाषी अधिकारी पर निंदा प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही गई थी। सुबह 10बजे से ही पालिका परिसर में पार्षदों के साथ सुरक्षा दृष्टि से पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे।परन्तु साढ़े दस बजे पालिका पहुंचे। पालिकाध्यक्ष ने गाड़ी से मीटिंग को अपरिहार्य कारणों सेनिरस्त करने की बात कही। जिसको लेकर पार्षदों ने हल्ला मचाया और मिलीभगत का आरोपलगाया। कुछ देर बाद पार्षदों की जिद्द के आगे मीटिंग का आयोजन उपाध्यक्ष बंशीलाल सुथार कीअध्यक्षता में आयोजित हुई। एक घण्टे बाद मीटिंग में पार्षद सोहनलाल ओझा ने आरोप लगा किईओ नियमों के विरुद्ध ईओ नियुक्त है। ईओ को बर्खास्त की मांग भी उठी। ईओ के खिलाफपार्षद जगदीश गुर्जर, अंजू पारख, सुजाता बरडिय़ा, लक्ष्मी देवी, परसाराम, डॉली सहित ने निंदाप्रस्ताव का समर्थन किया। सहायक अभियंता सुरेंद्र चौधरी ने ईओ पर गम्भीर आरोप लगाते हुएकहा कि यह चैम्बर में नहीं बैठते। इस दौरान तानाशाही नहीं चलेगी और भ्रष्टाचार की जांच करवाओ के नारे लगाए गए।

