
डोटासरा का भाजपा पर बड़ा हमला: भाजपा के ऑफिस बन रहे हैं, उनमें राम मंदिर के रुपए ही लग रहे हैं






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पत्रकारों के साथ बातचीत में डोटासरा ने भाजपा पर जमकर हमले किए। उन्होंने प्रदेश भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले बोले। राम मंदिर के लिए एकत्र चंदे पर ही सवाल उठाते हुए डोटासरा ने कहा कि चार सौ करोड़ रुपए एकत्र किए गए थे। इसमें महज सौ करोड़ रुपए राम मंदिर के लिए क्यों भेजे गए। हर शहर और कस्बे में जो भाजपा के ऑफिस बन रहे हैं, उनमें राम मंदिर के रुपए ही लग रहे हैं। भाजपा के पास इतना पैसा कहां से आता?
उन्होंने दावा किया कि इससे बड़ा कोई फ्रॉड नहीं हो सकता, इसके लिए भाजपा नेताओं को जांच होने पर जेल जाना पड़ेगा। बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्तओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करने डोटासरा सोमवार को बीकानेर आए थे।


