
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले- ‘झंवर जी आपकी सीट तो पक्की है’, चर्चाओं से गरमाया बाजार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्तओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करने के लिए आज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा सोमवार को बीकानेर आए। कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा पूर्व से चुनाव लड़ चुके केएल झंवर को लेकर बोले, कि ‘झंवर जी आपकी सीट तो पक्की है, इस बार पड़ोस की सीटों पर भी झंवर जी एक्टिव रहिए’। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के इस कथन के बाद चर्चाओं से बाजार गरमाया हुआ है।


