
अलर्ट: बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर क्षेत्र में आंधी चलने की आशंका






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में मंगलवार से मौसम में बदल सकता है। उत्तर इलाके में जहां बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाली तेज हवाओं के कारण पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी चलेगी। हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं।
पश्चिमी राजस्थान में गर्म होने लगे दिन
उत्तर-पूर्वी राजस्थान में राते भले ही ठंडी हो, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में तापमान बढ़ने से ठंड का असर कम हो गया है। जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर, पाली बेल्ट में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है। इन जिलों में दिन में तेज धूप के कारण लोगों ने गर्म पकड़े भी पहनने छोड़ दिए।


