
बीकानेर संभागीय आयुक्त की भी गिरफ्तारी हुई थी, तब राठौड़ दोषी थे?






खुलासा न्यूज, बीकानेर। यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर हमला किया। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ की ओर से रीट में गड़बड़ी का आरोप डोटासरा पर लगाने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि आई.ए.एस. नीरज के पवन की गिरफ्तारी हुई तब उनके विभाग के मंत्री राजेंद्र राठौड़ थे लेकिन हमने राठौड़ को दोषी नहीं बताया। इसी तरह आज कोई अधिकारी गड़बड़ी करता है तो उस विभाग का मंत्री दोषी नहीं होता। हालांकि जब उन्हें आभास हुआ कि पवन बीकानेर में ही इन दिनों संभागीय आयुक्त है तो वो जवाब को टालमटोल कर गए।


