Gold Silver

कैसे रुकेगी चोरी जब पुलिस थाने की पार्किंग से ही चोर उड़ा ले गए बोलेरो

खुलासा न्यूज़ ।बीकानेर नौरंगदेसर के पूर्व सरपंच रामनिवास कुकणा थाने में लिखित रिपोर्ट दी है कि हम लोग डूंगरगढ़ में एक शादी में जा रहे थे उक्त गाड़ी को विवाह भवन में जाने से पूर्व थाने के बाहर की पार्किंग खड़ा करके लॉक कर दी थी कुछ समय पश्चात जब हम वापस लौटे तो हमारी गाड़ी वहां नहीं मिली जिसका नंबर आरजे 07 जीबी 5011 है। डूंगरगढ़ में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन का इन हो रही घटनाओं की ओर ध्यान नहीं है तहसील में लगातार अपराधिक मामले बढ़ रहे हैं चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं

Join Whatsapp 26