Gold Silver

2 हजार लीटर नकली डीजल पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार

चूरू जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने मिलावटी डीजल बेचने वाले बदमाश को शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 ड्रम मिलावटी डीजल बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

सदर थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि दूधवाखारा पुलिस ने शुक्रवार रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान लादड़िया बस स्टैंड के पास टीनशेड की आड़ में मिलावटी डीजल की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने गाड़ी को देखकर संदिग्ध भागने लगा तो पीछा कर पकड़ा। तलाशी में मिलावटी ड्रमों में मिलावटी डीजल भरा मिला। पुलिस ने आरोपी ओमकार (55) निवासी बलरामपुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मिलावटी डीजल से भरे 14 ड्रम जब्त किए है। जिनमें 2 हजार 186 लीटर डीजल है। पूछताछ में आरोपी ने 20 दिन पहले ही नकली डीजल का काम शुरू करना बताया है। वह हरियाणा से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में डीजल लाकर इकट्ठा करता और डीजल में केमिकल मिलाता था। इसके बाद सस्ते दाम में वाहन ड्राइवरों को बेच देता था।

Join Whatsapp 26