Gold Silver

पंजाब में वोटिंग कल: बाबा राम रहीम के 40 लाख फॉलोअर्स का वोट BJP को देने का फरमान, आज देर रात जारी होगा मैसेज! 

पंजाब में रविवार को होने वाले विधानसभा चुनाव में सबकी नजरें डेरा सच्चा सौदा के रुख पर टिकी हुई हैं। राज्य में डेरा समर्थक 40 लाख वोटर्स हैं जो राज्य की कुल 117 सीटों में से 70 सीटों पर सीधे असर डालते हैं। यानी ये वोट जहां पड़े सरकार उसकी बननी तय है।

बताया जा रहा है कि डेरे का वोट BJP को जा सकता है। इस पर सारी चर्चाएं पूरी हो चुकी हैं। डेरा प्रमुख की तरफ से फॉलोअर्स को BJP को वोट करने का फरमान रात को किसी भी वक्त कोड वर्ड में भेजा जा सकता है। फरलो पर जेल से बाहर आए डेरा प्रमुख राम रहीम के मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इसमें तय होगा कि उनकी फरलो रद्द की जाएगी या नहीं।

Join Whatsapp 26